द स्मार्ट अजमेरियन के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के पुण्य तिथि पर गांधी चौराहे स्थित गांधी भवन पर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी स्मारक पर पुषपजांली अर्पित कर उन्हे याद किया अध्यक्ष सोना धनवानी ने बताया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने देश को अहिंसा का पाठ पढ़ाया है देश इनके बलिदान को भुला नही सकता उनकी पुण्यतिथि पर महात्मा गांधी अमर रहे व बापू तेरा ये बलिदान याद रखेगा हिंदुस्तान के नारे लगाये इस अवसर पर गिरिधर तेजवानी, हरि राम कोढवानी, गुलजीत सिंह छाबड़ा, अमरचनद डागोरीया, मोहनलाल जेदिया, रतन लाल,विकास, राहुल सभी मौजूद थे
द स्मार्ट अजमेरियन के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के पुण्य तिथि पर गांधी चौराहे स्थित गांधी भवन पर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी स्मारक पर पुषपजांली अर्पित
• Pinky kashyap